
देहरादून: पछुवा दून क्षेत्र में शक्ति नगर किनारे ऊर्जा विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने रविवार को व्यापक अभियान चलाया। धामी सरकार के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में करीब 11 हेक्टेयर सरकारी भूमि खाली कराई गई, जिस पर 111 परिवारों ने अवैध कब्जा कर रखा था।
ऊर्जा विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया और रविवार को 60 भवनों को ध्वस्त कर दिया। इसी दौरान सरकारी जमीन पर बने एक बड़े मदरसे को भी गिराया गया। प्रशासन के अनुसार, दो वर्ष पूर्व इसे स्वेच्छा से हटाने के लिए नोटिस और समय दिया गया था, लेकिन बाद में वहां मीनारें बनाकर उसे मस्जिद का रूप देने की कोशिश की गई।
कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और विरोध की स्थिति बनी, लेकिन पुलिस बल ने हालात को नियंत्रित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि नोटिस जारी कर पर्याप्त समय दिया गया था, इसके बाद ही ध्वस्तीकरण किया गया।
एसडीएम विनोद कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है और जहां भी सरकारी भूमि पर कब्जा है, उसे खाली कराया जाएगा। इससे पहले भी ढकरानी से डाक पत्थर तक शक्ति नहर के दोनों ओर बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हटाए गए थे। सरकार इस क्षेत्र में निवेशकों के लिए सोलर प्लांट परियोजनाओं पर काम कर रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।






