News

बिहार में करारी हार के बावजूद बिहार में सरकार बनाना चाहती है कांग्रेस !

Ad

Bihar Politics: Nitish Kumar: Congress: Mahagathbandhan: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को करारी हार मिली है…जबकि एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सरकार गठन की तैयारी में जुटा है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने नीतीश कुमार को नया राजनीतिक प्रस्ताव दिया है।

अल्वी ने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार के बिना भी सरकार बनाने के लिए जेडीयू विधायकों को तोड़ सकती है…क्योंकि पार्टी तोड़ना उनके लिए कोई मुश्किल काम नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे में नीतीश कुमार को बीजेपी के साथ नहीं बल्कि महागठबंधन के साथ सरकार बनानी चाहिए।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि नीतीश कुमार के पास 85 और लालू यादव के पास 35 सीटें हैं। यदि दोनों साथ आते हैं तो ओवैसी भी समर्थन दे देंगे और इस तरह नीतीश कुमार पांच साल तक स्थिर सरकार चला सकते हैं। अल्वी ने साफ कहा कि नीतीश को बीजेपी छोड़कर वापस महागठबंधन के साथ आ जाना चाहिए।

चुनाव आयोग और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अल्वी ने कहा कि बिहार में निष्पक्ष चुनाव नहीं हुए। उनका आरोप है कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर चुनाव लड़ रहे थे।

संगठन को लेकर अल्वी ने विपक्ष खासकर कांग्रेस को सलाह दी कि अगर भाजपा-आरएसएस जैसी ताकतों से मुकाबला करना है तो संगठन को मजबूत करना होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top