
Dehradun : Uttarakhand : Family ID Scheme : Devbhoomi Parivar Pehchan Patra : Government Scheme : उत्तराखंड में रहने वाले सभी परिवारों की पहचान के लिए जल्द ही देवभूमि परिवार पहचान पत्र योजना लागू होने जा रही है। इस योजना को लागू करने की मंजूरी 12 नवंबर 2025 को हुई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल बैठक में दी गई थी। इसके बाद से नियोजन विभाग इस योजना से जुड़े एक्ट को तैयार करने में जुटा हुआ है…जो अब अंतिम चरण में पहुंच गया है।
सरकार की योजना है कि मुख्यमंत्री धामी के कार्यकाल के चार साल पूरे होने के अवसर पर, 24 मार्च 2026 को इस योजना को औपचारिक रूप से पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाए।
उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2022 में हरियाणा की तर्ज पर परिवार पहचान पत्र योजना लागू करने का फैसला लिया था। इसका उद्देश्य राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सही और पात्र लोगों तक पहुंचाना है। साथ ही योजनाओं में फर्जीवाड़े और बार-बार एक ही परिवार को लाभ मिलने जैसी शिकायतों पर भी रोक लगाई जा सकेगी।
इस योजना को जल्द लागू करने के लिए वर्ष 2024 में नियोजन विभाग के तहत एक अलग प्रकोष्ठ बनाया गया और एनआईसी के माध्यम से इसका पोर्टल भी तैयार किया गया। इसके बाद 12 नवंबर 2025 को कैबिनेट में प्रस्ताव रखा गया….जिसे मंजूरी मिल गई। अब योजना को कानूनी रूप देने के लिए एक्ट तैयार किया जा रहा है।
नियोजन विभाग के अनुसार देवभूमि परिवार पहचान पत्र योजना का एक्ट 11 फरवरी को होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी के बाद इसे विधानसभा के बजट सत्र में पारित कराया जाएगा और फिर 24 मार्च 2026 को योजना को लागू कर दिया जाएगा।
योजना की खास बात यह होगी कि हर परिवार को एक यूनिक परिवार पहचान संख्या दी जाएगी। सभी सरकारी योजनाएं इसी आईडी से जोड़ी जाएंगी। इससे लाभार्थियों को यह भी पता चल सकेगा कि वे किन योजनाओं के पात्र हैं…किन योजनाओं का लाभ ले चुके हैं और किनका लाभ अभी लिया जा सकता है।
नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि योजना के लागू होने के बाद हर परिवार के मुखिया को आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। इसके जरिए वे घर बैठे ही परिवार के सदस्यों का नाम, पता या अन्य जानकारी अपडेट कर सकेंगे। परिवार में सदस्य बढ़ने या घटने की स्थिति में किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
सरकार का मानना है कि देवभूमि परिवार पहचान पत्र योजना से योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से सही लोगों तक पहुंचेगा और सरकारी सिस्टम अधिक प्रभावी बनेगा।






