
श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र की छात्रा रोनिका राणा ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) दिल्ली में जगह बनाकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
रुद्रप्रयाग जिले के रतूड़ा गांव की रहने वाली रोनिका राणा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय के लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र में दाखिला लिया। यहां उन्होंने रंगमंच की बारीकियों को गहराई से समझा और मंच पर खुद को निखारा।
विभाग में अध्ययन के दौरान रोनिका ने मात्र दो वर्षों में करीब 40 नाटकों में भाग लिया। हर नाटक में उन्होंने अलग-अलग भूमिकाओं को पूरी निष्ठा और मेहनत से निभाया। उनके अभिनय और समर्पण को विभागीय शिक्षकों और सहपाठियों से भरपूर सराहना मिली। विभाग के शिक्षक डॉ. संजय पांडे के अनुसार, रोनिका शुरू से ही लोक कलाओं के प्रति रुचि रखती थीं और उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में चयन के लिए कड़ी मेहनत की। अंततः उनकी मेहनत रंग लाई और प्रतिष्ठित NSD में उनका चयन हो गया।
डॉ. पांडे ने बताया कि इस वर्ष पूरे देशभर से केवल 30 प्रतिभागियों का चयन हुआ है, जिनमें रोनिका भी शामिल हैं। उनकी इस उपलब्धि पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक और रंगकर्मी बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।






