हल्द्वानी: कुछ अधिकारी ही आम जनमानस के साथ खास रिश्ता बनाने में सफल होते हैं। कुमाऊं के कमिश्नर दीपक रावत भी इसी लिस्ट में आते हैं। नैनीताल के जिलाधिकारी रह चुके आईएएस दीपक रावत जबसे कुमाऊं आयुक्त बने हैं, तबसे उन्होंने कई सारे लोगों की मुश्किलों का हल निकाला है। इस बार एक महिला की समस्या दूर हई तो वो जनता दरबार में मिठाई ही लेकर पहुंच गई।
गौरतलब है कि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत नियमित रूप से जनता की परेशानी सुनने के लिए जनता दरबार लगाते हैं। ऐसे में देवीधुरा निवासी चंपा देवी ने भी अपनी शिकायत उनके समक्ष रखी थी। दरअसल, महिला द्वारा जयदेवपुर में जमीन खरीदने के पैसे देने के बावजूद डीलर रजिस्ट्री कराने में आनाकानी कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने संज्ञान लिया।
कुमाऊं कमिश्नर सीधे मौके पर पहुंच गए थे। मामले की जांच करवाई गई और अंत में महिला के नाम जमीन की रजिस्ट्री हो गई। इसी के बाद शनिवार को महिला ने जनता दरबार में आकर कमिश्नर का धन्यवाद किया। महिला अपने साथ मिठाई भी लाई थी। बता दें कि डीलर के खिलाफ फ्राड केस में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश भी कमिश्नर ने दिए थे।