Nainital-Haldwani News

बीडी पांडे अस्पताल के एक ही कमरे में महिला-पुरुष मरीजों को देख भड़कीं DG हेल्थ

Ad

नैनीताल: स्वास्थ्य महानिदेशक, उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार अपने गृहनगर नैनीताल पहुंची डॉ. विनीता साह उस समय भड़क उठीं जब उन्होंने बीडी पांडे पुरुष अस्पताल के कई वार्ड खाली होने के बाद महिला-पुरुष मरीज को एक ही कमरे में देखा। इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए डीजी हेल्थ ने अस्पताल की व्यवस्था को सही करने के निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को डीजी हेल्थ नैनीताल आने के बाद सबसे पहले बीडी पांडे अस्पताल पहुंच गईं। यहां उन्होंने पुरुष अस्पताल में पहले खाली वार्ड देखे। उसके बाद जब महिला व पुरुष मरीजों को एक ही वार्ड रूम में पाया तो डीजी को गुस्सा आ गया। नाराजगी जताते हुए डॉ. विनीता साह ने महिला और पुरुषों को अलग अलग वार्ड रूम में भर्ती किये के निर्देश दिए।

बता दें कि डीजी हेल्थ अस्पताल में सीएमएस व पीएमएस भी रह चुकी हैं। आज निरीक्षण के बाद उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था व खामियों पर नाराजगी जताते हुए उन्‍हें दूर करने के निर्देश सीएमओ व पीएमएस को दिए। भर्ती मरीजों से मिलने, अटेंडेंट से दिक्कतों का पता करने, रजिस्टर देखने के अलावा उन्होंने सारी व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। डॉ. विनीता साह ने कहा कि वह नैनीताल अस्पताल में सुविधाओं पर विशेष प्रयास करेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top