Uttarakhand News

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने SSP को शिकायती पत्र सौंपा

Ad

देहरादून:एसएसपी देहरादून को सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने एक शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी छवि को धूमिल करने की बात कही हैं।

शिकायत पत्र में डीजी सूचना ने लिखा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर कतिपय लोगों द्वारा उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है।  महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने संबंधित प्राधिकरणों से मामले की जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है।

बंशीधर तिवारी ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा फेसबुक पर उनके खिलाफ बिना किसी तथ्य या साक्ष्य के भ्रामक और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि यह कृत्य उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है।

तिवारी ने संबंधित एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर उन व्यक्तियों की पहचान की जाए, जिन्होंने यह आपत्तिजनक पोस्ट साझा की हैं, और उनके खिलाफ आईटी अधिनियम एवं मानहानि से संबंधित धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top