रामनगर: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर नैनीताल पुलिस के उप निरीक्षक नीरज चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है रामनगर के व्यवसायी को थाने में ही पीटने के मामले में उप निरीक्षक को डीजीपी अशोक कुमार ने निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घटना की निष्पक्ष जांच कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को निर्देश दिए हैं।
बता दें कि रामनगर के व्यवसायी के साथ थाने में उप निरीक्षक द्वारा मारपीट किए जाने संबंधी शिकायत व्हाट्सएप के द्वारा प्राप्त हुई थी। शिकायत की शुरुआती जांच पर आरोप सही पाए गए, इसलिए डीजीपी अशोक कुमार ने उप निरीक्षक नीरज चौहान को निलंबित कर दिया है और जांच के लिए निर्देश भी दिए हैं।
डीजीपी का कहना है कि पुलिसकर्मियों द्वारा किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम जनता के साथ दुर्व्यवहार या फिर ऐसा कोई भी काम जिससे पुलिस की छवि खराब होती हो, इसको बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी विभाग की छवि खराब करने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।