Nainital-Haldwani News

कॉर्बेट नेशनल पार्क: पर्यटकों के लिए 15 जून से बंद हो जाएगा ढिकाला जोन


Ramnagar news: Corbett tiger reserve park : Dhikala zone: रामनगर का कॉर्बेट नेशनल पार्क विश्व प्रसिद्ध है। रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में प्रतिदिन देश-विदेश से लाखों पर्यटक आ रहे हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों के लिए एक अहम खबर सामने आ रही है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क का ढिकाला जोन 15 जून से पर्यटकों के लिए बंद हो जाएगा। ( Dhikala zone will remain closed from 15th june )

मानसून के वजह से बंद किया जाएगा ढिकाला जोन

बता दें कि ढिकाला जोन के अलावा कार्बेट पार्क के सभी जोन में रात्रि विश्राम भी बंद कर दिया जाएगा। 30 जून को बिजरानी रेंज में भी सफारी बंद हो जाएगी। सीटीआर के वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि मानसून सीजन की शुरुआत होने वाली है। इसे देखते हुए 15 जून से पर्यटकों के लिए ढिकाला जोन को बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही और सभी जोन में पर्यटकों के रात्रि विश्राम की सुविधा भी बंद कर दी जाएगी। ( Dhikala zone will remain closed for tourist from 15th june )

Join-WhatsApp-Group

इन जोन में सफारी जारी रहेगी

15 जून के बाद पर्यटक ढिकाला जोन को छोड़कर गर्जिया, बिजरानी, झिरना और ढेला जोन में पर्यटक जंगर सफारी करेंगे। ढिकाला जोन में चार कैंटर सुबह और चार कैंटर शाम की पाली में डे विजिट पर जाते हैं। एक कैंटर में 64 पर्यटक एक बार में जाते हैं। वहीं, बिजरानी, गर्जिया और झिरना जोन में 30 जिप्सियां सुबह और 30 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को जंगल सफारी कराती है। पार्क वार्डन अमित ने बताया कि ढिकाला जोन बंद होने के बाद पार्क की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ( These areas will reamin open for tourist )

To Top