Almora News

अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने ऑल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक, आप भी दें बधाई


Almora news: Dhruv rawat: उत्तराखंड के टैलेंट ने हर वक्त अपने आप को देश और विदेश में एक नई पहचान दी है। पहाड़ के होनहार खिलाड़ी हर खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। कुछ करने की अगर ठान ली जाए तो लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं रहता है। पहाड़ यानी उत्तराखंड के खिलाड़ियो ने अपनी मंजिल ही ऐसी रखी है जहां पर कामयाबी का मतलब है देश और विदेश में राज्य के नाम को रोशन करना। आज हम जिस युवा खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उन्होंने भी कड़ी मेहनत और लगन से पूरे राज्य का नाम रोशन कर दिखाया है। हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा के ध्रुव रावत की। जिन्होंने पुणे महाराष्ट्र में आयोजित योनेक्स ऑल इंडिया वीवी नाटु सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में एक स्वर्ण तथा एक रजत पदक जीतकर अल्मोड़ा और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। ( Dhruv rawat won Gold and Silver medal )

स्वर्ण पदक जीता

बता दें कि पुणे महाराष्ट्र में आयोजित योनेक्स ऑल इंडिया वीवी नाटु सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट 8 जुलाई से 14 जुलाई तक कराया गया। इस टूर्नामेंट में ध्रुव ने अपने जोड़ीदार सूरज गोला के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया और केरल के रवि किशन पीएस और महाराष्ट्र के आक्शन शेट्टी की जोड़ी को 21-15, 22-20 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता। ध्रुव ने अपने जोड़ीदार सूरज गोला के साथ मिलकर क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के सिद्धार्थ इलांगो और केरल के विष्णु श्री कुमार की जोड़ी को 23-21, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। जिसके बाद सेमीफाइनल में उन्होंने कर्नाटक के वैभव और आशीथ सूर्या की जोड़ी को 21-16, 21-14 से हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। ( Dhruv rawat won Gold medal in all India badminton tournament )

Join-WhatsApp-Group

रजत पदक जीता

इतना ही नही ध्रुव ने मिक्स डबल्स में पंजाब की राधिका शर्मा के साथ मिलकर क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ के समरवीर और दिल्ली के नवेधा मंगलम की जोड़ी को 24-22, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में उन्होंने केरल के रोहित आर जय कुमार और तमिलनाडु के धानया एन की जोड़ी को 21-23, 22-20, 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। लेकिन फाइनल में वह दिल्ली के नितिन कुमार और कर्नाटक की शिखा गौतम की जोड़ी से 15-21, 21-14, 21-17 से हार गए। इस प्रतियोगिता में उन्होंने रजत पदक जीता था। (Dhruv rawat won silver medal in all India badminton tournament )

परिवार में खुशी का माहौल

ध्रुव रावत की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों, सदस्यों और खिलाड़ियों ने उनकी इस सफलता पर खुशी जताई है। तो वहीं उनके परिवार में खुशी का माहौल है। ध्रुव की इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

 

To Top