Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग से सटे जंगल में मिला क्षेत्र पंचायत सदस्य का शव

imaginary photo
Ad

हल्द्वानी: होली के दिन भाखड़ा पुल के पास जंगल में क्षेत्र पंचायत सदस्य का शव मिला। इस सूचना के सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक की पहचान थांपला,राजेश जोशी पुत्र चंद्र दत्त जोशी उम्र 32 वर्ष मंगोली नैनीताल के रूप में हुई है। राजेश जोशी अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में रहता था। शव के पास जहर की शीशी भी मिली है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के शव के जंगल में होने की सूचना पुलिस को बैलपढ़ाव निवासी व्यक्ति ने 112 नंबर पर दी थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य थांपला राजेश जोशी के घर पर कोहराम मच गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top