हरिद्वार: डीआईजी नीरु गर्ग अपने पद को बड़ी गंभीरता से संभालती नजर आ रही हैं। जहां पर उन्होंने अपनी कुर्सी संभालते ही बड़े एक्शन लेने शुरू कर दिए हैं। बता दे कि डीआईजी नीरु गर्ग ने कई अहम फैसले लिए हैं और ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्य की निंदा की है। उन्होंने ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
यह भी पढ़े:केवल 1,523 कोरोना केस बाकि,जल्द कोरोना फ्री स्टेट बन सकता है उत्तराखंड
यह भी पढ़े:पहाड़ के बाद मैदानी जिलों में तैनात पुलिस कर्मियों को भी मिलेगा साप्ताहिक अवकाश
डीआईजी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को ड्यूटी में लापरवाही करते हुए नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही करते हुए देखा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीते दिनों डीआईजी ने चमोली में एक दारोगा को कार्य में लापरवाही बरतते हुए निलंबित किया था। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के कनखल से है जहां थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री व सट्टे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही न करने के फलस्वरुप प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक आधार पर जनपद हरिद्वार से जनपद उत्तरकाशी तबादला किया गया।
यह भी पढ़े:देहरादून में विधवा रेस्ट्रो संचालक के साथ रोडवेज कर्मियों ने की छेड़छाड़
यह भी पढ़े:कोट गांव बिजली का बिल वसूलने गई ऊर्जा निगम की टीम, ग्रामीणों के साथ हो गई हाथापाई