
Dipendra Singh Dhami: CDS: Khatima: उत्तराखंड के प्रतिभाशाली युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का सम्मान बढ़ा रहे हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव भी बढ़ा रहे हैं। कई युवा भारतीय सेना में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं देकर देश की रक्षा में योगदान दे रहे हैं।
इसी क्रम में उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र के टेडाघाट निवासी दीपेंद्र सिंह धामी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने UPSC द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर लेफ्टिनेंट बनने का अपना सपना पूरा कर लिया है। दीपेंद्र ने इस परीक्षा में पूरे देश में 48वां स्थान प्राप्त कर अपनी मेहनत का परचम लहराया है।
दीपेंद्र, उत्तराखंड क्रांति दल के उधम सिंह नगर जिला अध्यक्ष राम सिंह धामी के पुत्र हैं, जबकि उनकी माता प्रेमावती गृहिणी हैं। उनकी बड़ी बहन कनिका धामी भी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।
सीडीएस परीक्षा पास करने के बाद दीपेंद्र ने बेंगलुरु में इंटरव्यू भी सफलतापूर्वक पूरा किया है और अब मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वे चेन्नई ऑफिसर्स अकादमी में 11 महीने की ट्रेनिंग लेंगे। उनकी इस सफलता के बाद से परिवार, क्षेत्रवासियों और शुभचिंतकों द्वारा उन्हें बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।






