Uttarakhand News

देहरादून और पंतनगर के बीच चलेगी फ्लाइट, घंटों का सफर मिनटों में पूरा होगा

Ad

Pantnagar: Dehradun: Flight: उत्तराखंड के हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार लगातार हवाई सेवाओं के विस्तार पर जोर दे रही है और इसी कड़ी में राजधानी देहरादून से उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल देहरादून से पंतनगर पहुंचने में सड़क मार्ग से करीब 5 घंटे लगते हैं, लेकिन नई हवाई सेवा शुरू होने पर यह दूरी महज 40 से 50 मिनट में तय की जा सकेगी।

जानकारी के मुताबिक इस सेवा का किराया भी लगभग तय कर लिया गया है, जो 5 से 6 हजार रुपये के बीच रहेगा। माना जा रहा है कि यह सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी और समय की बचत भी होगी। वर्तमान में प्रदेश में तीन मार्गों पर हवाई सेवा और 20 मार्गों पर हेली सेवा संचालित हो रही है। इनमें पिथौरागढ़ से दिल्ली, देहरादून से नैनीसैनी, पिथौरागढ़ और पंतनगर मार्ग शामिल हैं। हालांकि अब तक देहरादून से पंतनगर के लिए कोई सीधी हवाई या हेली सेवा उपलब्ध नहीं थी।

फिलहाल पंतनगर जाने के लिए यात्रियों को पहले पिथौरागढ़ जाना पड़ता है और फिर वहां से पंतनगर पहुंचना होता है। लेकिन देहरादून-पंतनगर के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू होने पर यह असुविधा दूर हो जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग ने जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से पंतनगर तक इस सेवा की योजना बनाई है। इसके लिए लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है और जल्द ही संचालन के लिए कंपनी का चयन किया जाएगा।

प्रदेश सरकार क्षेत्रीय संपर्क योजना और उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत लगातार हवाई और हेली सेवाओं का विस्तार कर रही है। यह नई सुविधा राज्य में पर्यटन और कारोबार दोनों को बढ़ावा देने में अहम साबित होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top