UPCL Decision: Consumer Benifit:
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने दिसंबर महीने में राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत दी है। बिजली खरीद की औसत लागत में कमी के कारण, यूपीसीएल ने फ्यूल एंड पावर परचेज कोस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत बिजली बिलों में 85 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट देने का निर्णय लिया है। इस छूट से राज्य के उपभोक्ताओं को कुल 103.52 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी।
बिजली खरीद की लागत में गिरावट
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनिल कुमार ने बताया कि नियामक आयोग ने बिजली खरीद की औसत लागत 5.03 रुपये प्रति यूनिट तय की थी, लेकिन यूपीसीएल ने दिसंबर में इस लागत से भी कम दरों पर बिजली खरीदी। उन्होंने बताया कि अप्रैल से अक्टूबर 2024 तक औसत बिजली खरीद लागत 4.69 रुपये प्रति यूनिट रही, जो आयोग द्वारा निर्धारित दर से कम थी। इस बचत का लाभ अब उपभोक्ताओं को मिल रहा है।
पिछले महीनों में भी दी गई राहत
यूपीसीएल ने पहले भी स्मार्ट बिजली खरीद के माध्यम से उपभोक्ताओं को राहत दी है। जुलाई से नवंबर 2024 के बीच बिजली खरीद पर बचत की गई राशि का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को दिया गया। उदाहरण के तौर पर:
- जुलाई 2024: 39.06 करोड़ रुपये की बचत, प्रति यूनिट 30 पैसे की छूट
- अगस्त 2024: 67.10 करोड़ रुपये की बचत, प्रति यूनिट 52 पैसे की छूट
- सितंबर 2024: 28.88 करोड़ रुपये की बचत, प्रति यूनिट 23 पैसे की छूट
- अक्टूबर 2024: 84.19 करोड़ रुपये की बचत, प्रति यूनिट 70 पैसे की छूट
- नवंबर 2024: 104.49 करोड़ रुपये की बचत, प्रति यूनिट 88 पैसे की छूट
दिसंबर में राहत का असर
दिसंबर 2024 में यह बचत बढ़कर 103.52 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जिसके चलते उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 85 पैसे की औसत छूट मिल रही है। यूपीसीएल ने विभिन्न उपभोक्ता श्रेणियों के लिए छूट की अलग-अलग दरें निर्धारित की हैं, जैसे:
- घरेलू उपभोक्ता: 25 से 68 पैसे प्रति यूनिट
- अघरेलू उपभोक्ता: 98 पैसे प्रति यूनिट
- सरकारी सार्वजनिक उपयोगिता: 92 पैसे प्रति यूनिट
- कृषि गतिविधियां: 42 पैसे प्रति यूनिट
छूट का सीधा असर उपभोक्ताओं के बिलों पर
यह छूट सीधे उपभोक्ताओं के मासिक बिजली बिलों में समायोजित की जाएगी, जिससे उनके बिलों में कमी आएगी। यूपीसीएल की यह पहल न केवल उपभोक्ताओं के लिए राहतकारी साबित हो रही है, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था में भी सकारात्मक योगदान दे रही है। सस्ती बिजली खरीदने की रणनीति के कारण यह छूट संभव हो पाई है, जो हर महीने बिजली की खरीद और उसकी लागत का आकलन करके उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाती है।
यूपीसीएल की यह पहल राज्य के उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छा कदम है, जो उन्हें कम बिजली बिल के माध्यम से राहत दे रही है और साथ ही राज्य की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बना रही है।