Uttarakhand News

पति शराब पीकर करता है पत्नी और बेटी से हिंसा, पत्नी ने डीएम से लगाई गुहार

Ad

देहरादून : शराब के नशे में पत्नी और बेटी से मारपीट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी पत्नी ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।देहरादून निवासी हेमलता नामक महिला ने जिलाधिकारी सविन बंसल के कार्यालय पहुंचकर बताया कि उनका पति, जो अर्द्धसैनिक बल में कार्यरत है, प्रतिदिन शराब पीकर उनके साथ मारपीट करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक दिन पति ने उन्हें और उनकी 10 वर्षीय बेटी को जलाने और तेजाब डालकर मारने का प्रयास किया। भयभीत हेमलता ने जिलाधिकारी से जान की सुरक्षा और जीवनयापन खर्चे की मांग की।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ऑनलाइन प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई और कलेक्ट्रेट प्रभारी अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।डीएम कार्यालय के अनुसार, हाल के दिनों में महिला उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है।

जिलाधिकारी के जनता दर्शन में प्रत्येक दिन कई प्रकरण सामने आ रहे हैं, जिनमें परिवार के सदस्य, पति-पत्नी या पड़ोसियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायतें शामिल हैं।अब तक 110 से अधिक ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिनकी निगरानी (मॉनिटरिंग) भी की जा रही है ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top