Uttarakhand News

उत्तराखंड में 6 मई तक ऑरेंज अलर्ट, आपात स्थिति के लिए नंबर भी जारी


Weather Alert: Uttarakhand: भारत मौसम विभाग, देहरादून (उत्तराखण्ड) द्वारा दिनांक 03 मई 2025 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, जनपद में 03 मई से 06 मई 2025 तक मौसम की गंभीर स्थिति बनी रहने की संभावना है। इस दौरान जनपद के कई क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चेतावनी में बताया गया है कि इस अवधि में तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने, तीव्र वर्षा, ओलावृष्टि एवं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ (आंधी), जो अधिकतम 70 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है, होने की संभावना है।

Ad

इस मौसम चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने जनपद के सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों एवं संसाधनों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Join-WhatsApp-Group

विशेष निर्देश:

  • ओलावृष्टि और पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने की संभावना को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने तथा गिरे हुए पेड़ों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
  • लोक निर्माण विभाग (PWD) के सभी खण्ड संवेदनशील मोटर मार्गों एवं स्थलों पर 24×7 JCB मशीनों तथा गैंग कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित करें।
  • समस्त जिला, परगना, विकास खण्ड तथा संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी अपने कार्यस्थलों पर उपस्थित रहेंगे और अपने मोबाइल फोन चालू (ON) स्थिति में रखें।
  • आपदा से संबंधित किसी भी क्षति की जानकारी प्रतिघंटे तहसील कंट्रोल रूम और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

महत्वपूर्ण संपर्क नंबर:

टोल फ्री नंबर: 1077

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र: 05942-231178, 231179, 231181

To Top