Nainital-Haldwani News

रुद्रपुर मार्ग का फाटक रहेगा बंद,हल्द्वानी से लालकुआं-पंतनगर होते हुए पूरी होगी यात्रा

Ad

हल्द्वानी: छत्तरपुर–हल्दी रोड रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे फाटक संख्या 104/ए पर मरम्मत कार्य के कारण 22 जनवरी 2026 को हल्द्वानी–रुद्रपुर मार्ग की यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया गया है। रेलवे द्वारा किए जा रहे इस कार्य के चलते सुबह से रात तक संबंधित मार्ग पर डायवर्जन लागू रहेगा।

जानकारी के अनुसार, रेलवे फाटक पर मरम्मत का कार्य प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 20:00 बजे तक किया जाएगा। इसके मद्देनजर हल्द्वानी से रामपुर रोड होते हुए रुद्रपुर की ओर जाने वाले सभी दुपहिया, चौपहिया, रोडवेज एवं निजी बसों को सिंधी चौराहा से बरेली रोड की ओर मोड़ा जाएगा। ये वाहन लालकुआं होते हुए किच्छा–नगला बाईपास के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल क्षेत्र से रामपुर रोड के रास्ते रुद्रपुर जाने वाले दुपहिया, चौपहिया, भारी वाहन, रोडवेज और निजी बसों के लिए भी वैकल्पिक मार्ग तय किया गया है। ऐसे वाहन टीपी नगर, शीतल होटल और गन्ना सेंटर से होते हुए लालकुआं के रास्ते किच्छा–नगला बाईपास से आगे भेजे जाएंगे।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह डायवर्जन योजना 22 जनवरी 2026 को प्रातः 07:30 बजे से रात्रि 20:30 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान यात्रियों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले वैकल्पिक मार्गों की जानकारी अवश्य लें और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि मरम्मत कार्य और यातायात दोनों सुचारू रूप से संचालित हो सकें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top