Uttarakhand News

खादी वस्त्रों पर 25 प्रतिशत की भारी छूट, अपने शहर के क्षेत्रीय श्री गाँधी आश्रम में तुरंत संपर्क करें

Ad

Haldwani News: Gandhi Ashram: क्षेत्रीय श्री गाँधी आश्रम, कलावती कॉलोनी हल्द्वानी द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर खादी प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात दी गई है। आश्रम की ओर से 2 अक्टूबर 2025 से सभी प्रकार के खादी वस्त्रों पर 25 प्रतिशत की भारी छूट दी जा रही है।

इस विशेष छूट योजना के तहत सूती खादी, रेशमी खादी, ऊनी खादी, पौली खादी व कम्बल जैसे वस्त्र आकर्षक रियायती दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह ऑफर आश्रम के विभिन्न बिक्री भण्डारों पर लागू रहेगा।

क्षेत्रीय मंत्री सचिव अभय कुमार वर्मा ने बताया कि खादी वस्त्र देश की स्वदेशी पहचान हैं और गाँधी जयंती पर खादी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह विशेष छूट दी जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे नजदीकी गाँधी आश्रम खादी भण्डारों पर पहुँचकर इस अवसर का लाभ उठाएँ।

जहाँ मिलेगी छूट — प्रमुख भण्डारों की सूची:

नैनीताल – मो. 09410144039

सदर बाजार हल्द्वानी – मो. 07060172362

गाँधी पार्क रूद्रपुर – मो. 08006016122

तहसील रोड खटीमा – मो. 07533947672

छतरी चौराहा काशीपुर – मो. 09411537739

कलावती कॉलोनी हल्द्वानी – मो. 07409115616

द्रोणासागर रोड काशीपुर – मो. 08006780695

उद्योगशाला फतेहपुर – मो. 07579094692

खादी वस्त्र अन्य भण्डारों—भवाली, भीमताल, कुसुमखेड़ा, कालाढूंगी, लालकुआं, पंतनगर, किच्छा, गदरपुर, टनकपुर, बाजपुर, रामनगर, गुलरभोज और जसपुर—में भी उपलब्ध हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top