नैनीताल: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल नेे जनपद के नैनीताल शहर में विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था न होने के क्रम में नगर में सुचारू सफाई व्यवस्था किये जाने हेतु नगर को 13 सेक्टरों में विभाजित करते हुये सफाई-व्यवस्था के पर्यवेक्षण हेतु सेक्टर अधिकारी नामित किये है।
जिलाधिकारी ने सम्मानित जनता से अपील भी की है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत पर्याप्त सफाई व्यवस्था न होने पर सम्बन्धित सेक्टर अधिकारी को सूचित करें, ताकि सुचारू सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
सेक्टर स्नोव्यू में सेक्टर अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि जिनका मोबाईल न0 94120-94602, शेर का डंाडा में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई मो0 81929-27212, अपर माल रोड़ में जिला पर्यटन अधिकारी मो0 97923-76998, आवागढ़ में अधि.अभि. जल संस्थान मो0 94120-85082, नैनीताल क्लब में तहसीलदार मो0 75003-63822, मल्लीताल बाजार में अधि.अधि नगर पालिका परिषद मो0 94111-15641, राजभवन में अधि.अभि., नि.ख लोनिवि मो0 94126-45076, कृष्णापुर में जिला आबकारी अधिकारी मो0 70173-75607, अयारपाटा में जिला पूर्ति अधिकारी मो0 95683-36947, हरिनगर में जिला ऑर्डिट अधिकारी मो0 75794-13186, सूखाताल में अधिशासी अभियन्ता यूपीसीएल 94120-93102, नारायण नगर में उप प्रभागीय वनाधिकारी मो0 94101-59697 तथा तल्लीताल बाजार में उपजिलाधिकारी मो0 94109-79458 को सेक्टर अधिकारियों के नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।
जिला सूचना अधिकारी नैनीताल- 81715-55477