Nainital-Haldwani News

नैनीताल-रामनगर के बाद भवाली की तस्वीर बदलेगी, डीएम गर्ब्याल की सोच का जवाब नहीं…


भवाली: सरोवर नगरी नैनीताल के कायापलट और रामनगर के सौंदर्यीकरण के आइडिया के बाद जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने एक और बीड़ा उठाया है। अब डीएम साहब भवाली की तस्वीर बदलने की तैयारियों में जुट गए हैं। इस संबंध में उन्होंने खुद अपने फेसबुक पर अपडेट दिया है। अर्थ साफ है कि अब भवाली में भी पहाड़ की झलकियों का पूरा आनंद मिलेगा।

गौरतलब है कि नैनीताल शहर के बाजार को कुमाऊनी पारंपरिक शैली में बदलने के पीछे जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल का बड़ा हाथ है। आज नैनीताल की बाजार का पूरी तरह से कायापलट हुआ है तो इसका पूरा श्रेय नैनीताल के डीएम को ही जाता है। कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी नैनीताल आकर डीएम गर्ब्याल के प्रयासों की सराहना की थी।

Join-WhatsApp-Group

नैनीताल के बाद बारी रामनगर की थी। रामनगर के लिए भी प्लान तैयार किया गया। साथ ही हल्द्वानी के लिए भी प्लान तैयार किया जा चुका है। अब जिलाधिकारी ने भवाली की तस्वीर बदलने का प्रण लिया है। डीएम ने फेसबुक पर भवाली में हो रही तैयारियों के फोटो और वीडियो अपलोड किए हैं और कैप्शन लिखा है कि, “रामनगर के बाद भवाली की तैयारी।”

इस फेसबुक पोस्ट में अपलोड किए गए फोटो और वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, भवाली में रंग रोगन का काम चल रहा है। यहां दीवारों पर कुमाऊनी शैली की चित्रकारी की जा रही है। बता दें कि, इसकी जिम्मेदारी हल्द्वानी स्थित रंग गीत आर्ट सेंटर को मिली है। वाकई, कहना होगा कि नैनीताल के डीएम धीरज सिंह गर्ब्याल का कोई जवाब नहीं है।

To Top