
Homestay: Nainital: Inspection: Registration: जिले में पर्यटन विकास को गति देने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने होमस्टे योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने पर्यटन विभाग से जानकारी लेते हुए कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों को ही योजना का लाभ मिले, इसके लिए सभी उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित होमस्टे का स्थलीय निरीक्षण अवश्य करें।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि जो होमस्टे निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतरते—जैसे जिनमें स्वामी स्वयं नहीं निवास करता या पार्किंग की व्यवस्था नहीं है—उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के सभी होमस्टे में स्थानीय संस्कृति की पहचान दर्शाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके तहत होमस्टे में स्थानीय महिला समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को प्रदर्शित किया जाए, जिससे पर्यटकों को यहां की परंपराओं और जीवनशैली से रूबरू होने का अवसर मिले।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जिले में नए वेडिंग डेस्टिनेशन चिन्हित करने और उन्हें विकसित कर व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक कार्ययोजना तैयार करने और प्रभावी कदम उठाने के लिए पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी के इन निर्देशों से उम्मीद है कि जिले में पर्यटन गतिविधियों का न सिर्फ विस्तार होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।






