
Nainital News: DM: Ias Lalit Mohan Rayal:Over Rating: Alcohol: जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने आबकारी विभाग को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिले में किसी भी स्थिति में अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। इस दिशा में निरंतर चेकिंग अभियान चलाए जाएं और प्रत्येक आबकारी निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की रोकथाम हेतु सघन कार्रवाई सुनिश्चित करें। ( Nainital Dm Lalit Mohan Rayal)
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अधिकारी प्रतिदिन अभियान की रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि कार्रवाई की निरंतर निगरानी की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सरकारी निविदा के अंतर्गत संचालित मदिरा दुकानों पर ओवर रेटिंग (अधिक मूल्य वसूली) की कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए। इस पर आबकारी विभाग को कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। ( Checking in wine shop of Nainital)
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी क्षेत्र से ओवर रेटिंग या अवैध बिक्री की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर विभागीय दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी रयाल ने कहा कि इस प्रकार की शिकायतें शासन और प्रशासन की छवि को धूमिल करती हैं, इसलिए विभाग को पूर्ण सतर्कता और पारदर्शिता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने आबकारी विभाग को यह भी निर्देशित किया कि आम जनता से प्राप्त शिकायतों का शीघ्र और प्रभावी निस्तारण किया जाए, ताकि जनविश्वास बना रहे।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जनता को निष्पक्ष और ईमानदार प्रशासन मिले, इसलिए कोई भी कर्मचारी या अधिकारी यदि इस अभियान में उदासीनता दिखाता है तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद आबकारी विभाग ने जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।






