Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड में पावरफुल महिला डीएम,ड्यूटी से गायब डॉक्टर और टेक्नीशियन का वेतन रोका


उधमसिंह नगर: एक ओर जहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इस जंग को जीतने के लिए स्वास्थ्य चिकित्सक फ्रंट लाइन में खड़े होकर दिन रात प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ डॉक्टर ऐसे भी है, जो अस्पताल से गायब है। काशीपुर के एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां शनिवार को डीएम रंजना राजगुरु ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान हार्ट सेंटर में तैनात डॉक्टर शुभम और एक टेक्नीशियन गायब मिले।

जिस पर डीएम रंजना ने नाराजगी व्यक्त करते लापरवाह डॉक्टर और टेक्नीशियन का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा ड्यूटी रजिस्टर मेंटेन न होने और सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर सीएमएस को भी खूब फटकार लगाई। बाद में जिलाधिकारी औषधि वितरण काउंटर पर पहुंचीं। उन्होंने उपलब्ध दवाओं के नाम हिंदी में लिखकर फ्लेक्सी लगाने के निर्देश दिए।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में 15 हजार की पेंशन का झांसा देकर ठग ने गायब किए 9 लाख रुपए

यह भी पढ़े:वीर को सलाम,उरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए 19 साल के निखिल दायमा शहीद

जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग बेहद गरीब हैं, और जिनके इलाज संबंधी दवा मुख्यालय से नहीं आती हो उन्हें रेडक्रास से खरीदकर दवा मुहैया कराई जाए। डीएम रंजना ने कहा कि जो डॉक्टर जिस रूम में बैठता है, उसकी ही नेमप्लेट लगाई जाए। सभी का कलर और डिजायन एक जैसा होना चाहिए। उनसे व्यवस्था में सुधार लाने को कहा। बता दें सबसे पहले डीएम एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल पहुंची। यहां पीपीपी मोड पर चलने वाले हार्ट सेंटर से डॉक्टर और टेक्नीशियन गायब मिले। जिस पर डीएम ने दोनों की सैलरी काटने के निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण किया। यहां एक ही कक्ष में दो डॉक्टरों की नेमप्लेट लगी हुई थी।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में शर्मनाक घटना, चचेरे भाई ने किया सात साल की बहन के साथ दुष्कर्म

यह भी पढ़े:बागेश्वर:महीनों से कमरे में बंद थे बुजुर्ग दंपति,वीडियो वायरल हुआ, दिल्ली से आकर बेटे ने बचाई जान

To Top