Nainital-Haldwani News

ग्रामीणों की परेशानी का हल खोजने के लिए 12 किलोमीटर पैदल चले नैनीताल डीएम सविन बंसल


नैनीताल: आजादी के 72 वर्ष बाद पहली बार नैनीताल जिले के डीएम कोटाबाग के दूरस्थ क्षेत्र बगड़ तल्ला के तोक पिनोनिया पहुंचे। पहले वाहन से फिर पांच किमी पैदल चलकर सुबह साढ़े आठ बजे डीएम सविन बंसल पिनौनिया पहुंच गए थे। उन्होंने यहां जनता दरबार में मौके पर ही ग्रामीणों की अधिकांश समस्याओं का निस्तारण किया।

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत पंगूट-तल्ला बगड़ मोटर मार्ग को 4 किमी विस्तारित कर पिनौनिया तक बनाने की मांग पर उन्होंने ईई को त्वरित सर्वे कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। वहीं डीएम ने डीएम ने 03 किमी पैदल चलकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगड़ मल्ला पहुंचे। जहां 72 लोंगो का स्वास्थ परीक्षण, जांच ब्लैड शुगर, बीपी की जांच, नि:शुल्क दवा, 10 बीपीएल को चश्में वितरित किये गये। 248 राशन कार्डों का डिजिटाइजेशन/शुद्धिकरण, समाज कल्याण द्वारा 02 वृ़द्वावस्था, 01 दिव्यांग, 02 शादी अनुदान स्वीकृत किए गए।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:अपराधी अब नहीं बचेंगे,जनता की सुरक्षा के लिए अति संवेदनशील इलाकों में लगेंगे CCTV

यह भी पढ़े:अपने बनाए नियम तोड़ता उत्तराखंड रोडवेज,चालक परिचालकों को नहीं मिली है वर्दी

डीएम सविन बंसल ने गांव में जनता दरबार लगाया तो ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मोटर मार्ग के निर्माण की मांग की। डीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द भूवैज्ञानिक, पीएमजीएसवाई, एसडीएम और आपदा अधिकारियों की टीम सर्वे कराएगी और मलुवाताल को संवेदनशील सूची से हटाया जाएगा। पूर्व प्रधान लक्ष्मण गंगोला, प्रेम कुल्याल, रामपाल गंगोला ने मलुवाताल, देवकाधुरा और बूड़ाधूरा मोटर मार्ग में सड़क के लिए स्वीकृत धनराशि को शासन से अवमुक्त कराने को कहा।

तीन माह पूर्व पिता की मृत्यु के बाद घर के आर्थिक संकट पर भगवती को एक हफ्ते के अंदर पारिवारिक पेंशन लाभ देने को कहा। एसडीएम को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता के लिए प्रस्ताव बनाने को भी कहा। पिताम्बर राम की मांग पर दिव्यांग पुत्र संतोष कुमार की दिव्यांग पेंशन के लिए समाज कल्याण अधिकारी को भी तुरन्त पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़े:रूद्रप्रयाग के अविनाश बने जल सेना में सब लेफ्टिनेंट, शिशु मंदिर से की थी पढ़ाई

यह भी पढ़े:जरूरी खबर: नैनीताल के एंट्री प्वाइंट पर होगी पर्यटकों की कोरोना जांच और स्क्रीनिंग

लीलाराम की किसान सम्मान मानधन योजना धनराशि नहीं मिलने की शिकायत पर उन्हें त्वरित लाभांवित करने को कहा। चनरराम के बच्चे के इलाज को आर्थिक सहायता की मांग पर एसीएमओ को परीक्षण कर उच्च चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजने के निर्देश दिये। भुवन चन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री आवास की मांग पर बीडीओ को इसे प्रस्तावित करने के निर्देश दिये।

प्रावि समस्या निस्तारण के लिए भी बीडीओ को निर्देश दिये। इस दौरान बच्चों को स्वच्छता किट, कापियां, रजिस्टर, कलर बाक्स, जामेक्ट्री बॉक्स दिये गए। प्रधानाचार्य और बीडीओ का वेतन रोका-डीएम ने 04 किमी पैदल चलकर राइंका बगड़ मल्ला का निरीक्षण किया।

उन्होंने कक्षों में बिजली फिटिंग नहीं होने व निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता पर डीएम खफा नजर आए। शिविर में 61 शिकायतों में से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया। इस दौरान सीडीओ विनीत कुमार, एसडीएम विनोद कुमार, डीडीओ रमा गोस्वामी, सीईओ केके गुप्ता समेत तमाम अधिकारी थे।

यह भी पढ़े:पिथौरागढ़ में बेटी के आशिक को रास्ते से हटाने के लिए पिता ने दे डाली 5 लाख की सुपारी

यह भी पढ़े:उत्तराखंड की पहली इलेक्ट्रिक बस देहरादून पहुंची,हफ्तेभर में होगा ट्रायल

To Top