
देहरादून: लगातार हो रही बारिश और आपदा की घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को त्वरित प्रतिक्रिया के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में देहरादून जिले के दुर्गम बटोली गांव, जिसका संपर्क मार्ग टूट गया था, वहां जिलाधिकारी सविन बंसल ने खुद पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और प्रभावित ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने खतरनाक और कठिन पगडंडी पार कर गांव के अंतिम छोर तक पहुंच बनाई जहां उन्होंने बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। मौके पर ही उन्होंने ग्रामीणों की जरूरतों के अनुरूप कई प्रस्तावों को मंजूरी दी और राहत कार्यों को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए।
भारी बारिश के चलते शेरू खाला मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया था, जो अब एक खाई जैसा बन गया था। आमतौर पर जिस मार्ग को ठीक करने में हफ्तों लगते, उसे प्रशासन ने रातों-रात दुरुस्त कर ग्रामीणों तक राहत सामग्री और सहायता पहुंचाई।
प्रभावित 96 परिवारों को 4-4 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से 3.84 लाख का एडवांस चेक मौके पर ही दिया गया, ताकि वे सुरक्षित स्थानों पर रह सकें। साथ ही बारिश के पूरे तीन महीनों तक रास्ता दुरुस्त रखने के लिए 24×7 मशीनरी और मैनपावर तैनात करने के आदेश भी दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की निगरानी के लिए ANM (सहायक नर्सिंग मिडवाइफ) को नियमित रूप से गांव का दौरा करने के निर्देश दिए हैं। बच्चों की शिक्षा को देखते हुए अभिभावकों से अपील की गई है कि वे स्कूल के पास किराए का मकान लेकर पढ़ाई जारी रखें। इसके लिए तीन माह का किराया प्रशासन द्वारा मौके पर ही प्रदान किया गया।
ग्रामीणों की मांग पर कोटी-बटोली रोड को लोनिवि (PWD) को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा बटोली से थान गांव तक वैकल्पिक सड़क मार्ग का सर्वे भी शुरू कराया गया है। झूला पुल और अन्य स्थायी इंतजाम के लिए भी प्रस्ताव बनाकर भेजे गए हैं। इस बीच 3.98 लाख की राशि तत्काल मरम्मत के लिए स्वीकृत कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में ग्रामीणों के सहयोग से अस्थायी हेलीपैड के लिए स्थल चिन्हित किया जाए, जिससे आपातकालीन स्थितियों में हेलीकॉप्टर से राहत व बचाव संभव हो सके। साथ ही मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए अस्थायी चिकित्सा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। ग्रामीणों की मांग पर 20 सोलर लाइट्स की तत्काल स्वीकृति जिलाधिकारी ने अपने कोटे से दी और इनकी स्थापना हेतु त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी जारी कर दिए।






