देहरादून: बैंक से जुड़े काम एक दो दिन के अंदर ही पूरे करा लें। क्योंकि उसके बाद आपको जरूरी काम के लिए भी इंतजार करना पड़ सकता है। जी हां, 28 अगस्त से पहले ही बैंक का काम पूरा कर लें, वरना बैंक चार दिन के लिए बंद होने वाले हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को खासा दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।
दरअसल अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में बैंक बंद रहने वाले हैं। छुट्टियां तय क्रम के अनुसार ही हैं। 28 अगस्त से बैंक बंद होने के बाद 31 अगस्त तक बंद ही रहेंगे। मतलब चार दिनों के इस बंद के दौरान आपके काम अटक सकते हैं। इसलिए उस जरूरी काम को अगर पहले ही पूरा कर लिया जाए तो आपके लिए सहूलियत रहेगी।
यह भी पढ़ें: नए आंकड़े सामने आए,हल्द्वानी में वैक्सीनेशन 130 प्रतिशत,जिले में जल्द होगा 100 प्रतिशत
बैंक बंद होने का कारण आखिरी हफ्ता और त्योहार है। लाजमी है कि 28 अगस्त को चौथा शनिवार और 29 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 30 और 31 अगस्त को जन्माष्टमी के त्योहार के चलते अवकाश रहेगा। बता दें कि अलग अलग जगहों पर अलग अलग दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अलग राज्यों में वहां के स्थानीय त्योहारों के मुताबिक ही छुट्टी घोषित की जाती है। ऐसे में अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, जयपुर आदि शहरों में त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाना है। इसी तरह कई अन्य जगहों पर इसे 31 अगस्त को मनाया जाएगा। जिस कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद बैंक सीधा एक सितंबर को खुलेंगे। हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उत्तराखंड की दो बेटियों का चयन,एकता और स्नेह तैयार हैं
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की नई शुरुआत का हिस्सा बने पौड़ी निवासी क्रिकेटर रॉबिन बिष्ट