
Ayushman Card : PMJAY : Health Insurance : Cashless Treatment: Dehradun : UttarakhandNews : केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण उपाय बन चुकी है। इस योजना के तहत हर पात्र परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जाता है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवारों को एक Ayushman Card दिया जाता है, जिसे अस्पताल में दिखाकर भर्ती, ऑपरेशन, दवाइयां और डिस्चार्ज तक का खर्च सरकार द्वारा पूरा उठाया जाता है। मरीज या उसके परिजनों को एक रुपया भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती।
सबसे आम सवाल यह है कि इस कार्ड का साल में कितनी बार उपयोग किया जा सकता है। इसका उत्तर स्पष्ट है….कार्ड पर किसी भी प्रकार की बार-बार की सीमा नहीं केवल राशि सीमा है। यदि किसी मरीज ने साल की शुरुआत में 50 हजार रुपये का इलाज कराया, तो शेष 4.50 लाख रुपये साल भर में अन्य इलाज के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
यदि किसी वित्तीय वर्ष में कार्ड की पूरी राशि खर्च हो जाती है…तो उस साल के बाकी समय में मुफ्त इलाज उपलब्ध नहीं होगा। रिन्यूअल पूरी तरह ऑटोमैटिक है। हर नए वित्तीय वर्ष के साथ यानी 1 अप्रैल से कार्ड में फिर से 5 लाख रुपये की नई राशि जोड़ दी जाती है। इसके लिए लाभार्थियों को किसी फॉर्म, आवेदन या शुल्क की जरूरत नहीं है।
इस तरह Ayushman Card योजना गरीब परिवारों को वित्तीय संकट से बचाते हुए…सुरक्षित और निर्बाध स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करती है।






