News

आप भी जानें, कौन कर सकता है स्लीपर से लेकर फर्स्ट AC तक में फ्री यात्रा

Ad

Indian Railways:Child Ticket Policy: Train Travel: IRCTC: भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। आने वाले छुट्टी सीज़न में कई परिवार बच्चों के साथ यात्रा की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किस उम्र तक बच्चों को ट्रेन टिकट की जरूरत नहीं होती। भारतीय रेलवे की चाइल्ड टिकट पॉलिसी (Child Ticket Policy) इसके स्पष्ट नियम तय करती है।

5 साल से कम उम्र के बच्चे टिकट फ्री

रेलवे नियमों के अनुसार 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बिना टिकट मुफ्त यात्रा की अनुमति है। हालांकि ऐसे बच्चों को अलग बर्थ या सीट नहीं दी जाती। यानी बच्चे को माता-पिता की सीट पर ही सफर करना होगा।

5 से 12 वर्ष तक के बच्चे…विकल्प अनुसार टिकट

अगर अलग बर्थ या सीट नहीं चाहिए…तो बच्चा मुफ्त यात्रा कर सकता है। लेकिन अगर अलग बर्थ या सीट ली जाती है…तो वयस्क यात्री के बराबर पूरा किराया देना होगा।

12 वर्ष या उससे अधिक उम्र — पूरा वयस्क किराया


12 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बच्चों को रेलवे वयस्क यात्री मानता है। इसलिए ऐसे बच्चों को पूरा टिकट खरीदना जरूरी होता है। रेल मंत्रालय द्वारा जारी 6 मार्च 2020 के सर्कुलर में यह साफ कहा गया है। पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निःशुल्क यात्रा की अनुमति है…लेकिन उन्हें अलग बर्थ या सीट नहीं दी जाएगी। यदि बर्थ या सीट ली जाती है…तो वयस्क किराया देना होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top