
हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था होने के बावजूद कुछ लोग अब भी रात के वक्त चोरी-छिपे सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा डाल रहे हैं। इस समस्या को खुद नगर आयुक्त ने भी स्वीकार किया है। उनका कहना है कि लगातार जागरूक करने के बावजूद लोग आदत नहीं बदल रहे हैं और रात को गाड़ियों से आकर एक ही स्थान पर कूड़ा डंप कर रहे हैं।
नगर निगम ने इस पर सख्ती दिखाते हुए मंडी बाईपास, चंबल पुल समेत शहर के कई संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। नगर आयुक्त का कहना है कि यदि अब कोई व्यक्ति कैमरे में कूड़ा फेंकते हुए पकड़ा गया…तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम का साफ कहना है कि शहर में कूड़ा इकट्ठा करने के लिए डोर टू डोर कलेक्शन की पूरी व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद अगर लोग नियमों को ताक पर रखकर सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकेंगे…तो उन से सख्ती से निपटा जाएगा।
नगर आयुक्त ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि साफ-सुथरे और सुंदर हल्द्वानी के लिए सभी लोग सहयोग करें और कूड़ा सिर्फ निगम की गाड़ी में ही डाले।
