Dehradun News

टेंशन मत लिजिए, उत्तराखंड में राशन कार्ड धारकों को EKYC ना होने पर भी मिलेगा राशन

UttarakhandRation
Ad

UttarakhandRation : E_KYC : RationCard : FoodSupply : RekhaArya : RationDistribution : GovernmentUpdate : PublicService : UttarakhandNews : उत्तराखंड में राशन उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार की ओर से ई-केवाईसी प्रक्रिया जारी है…लेकिन अगर अंगूठे या रेटिना स्कैन न होने के कारण आपकी ई-केवाईसी पूरी नहीं हो पाई है…तो घबराने की जरूरत नहीं है। आपके राशन का वितरण प्रभावित नहीं होगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर विभाग ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के आदेश दे दिए हैं कि ऐसे परिवारों को राशन वितरण में कोई बाधा नहीं आए।

प्रदेश के अधिकांश जिलों में ई-केवाईसी प्रक्रिया चल रही है। केंद्र सरकार ने इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर घोषित की है… लेकिन कई हिस्सों में बड़ी संख्या में राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी अभी पूरी नहीं हो पाई है।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जन मिलन कार्यक्रमों में उन्हें कई शिकायतें मिलीं कि अंगूठा स्कैन या रेटिना स्कैन न होने के कारण, या घर के मुखिया के रोजगार के चलते, ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है। बुजुर्ग और असाध्य रोगों से पीड़ित लोग भी इस प्रक्रिया में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

इस पर खाद्य आयुक्त ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ई-केवाईसी ना होने पर भी राशन वितरण जारी रखा जाए। ऐसे परिवारों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा और राशन विक्रेताओं के बकाया लाभांश का भुगतान तीन दिन के भीतर किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top