Nainital-Haldwani News

कुमाऊं और गढ़वाल की दूरी होगी कम,ज्योलीकोट से डबल लेन सड़क को मिली मंजूरी


देहरादून: कुमाऊं और गढ़वाल की दूरी कम होने वाली है। ऐसा होने से पहाड़ जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। दूरी कम होने का मतलब है कि कम वक्त में यात्रा पूरी होगी और ऐसा तभी होगा जब सड़के आधुनिक होगी। इसी कम्र में खबर डबल लेन सड़क निर्माण को लेकर आ रही है। कर्णप्रयाग-हल्द्वानी मोटर मार्ग के चौड़ा किया जाएगा। इस योजना को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है। यह निर्माण 235 किमी लंबा होगा और मार्ग को टू लेन पेव्ड शोल्डर के तहत विकसित करने का प्लान बनाा गया है। इस पर 2115 करोड़ रुपये अनुमानित खर्च का आकलन किया गया है। टू लेन बनने के बाद हल्द्वानी से कर्णप्रयाग की दूरी 2 घंटे कम हो जाएगी। इस निर्माण को 4 फेज में पूरा किया जाएगा। आगे पढ़ें…

राष्ट्रीय राजमार्ग-109 कुमाऊं को उत्तराखंड के विभिन्न पर्वतीय जिलो से जोड़ता है। इस निर्माण के बाद नैनीताल-हल्द्वानी के पास ज्योलीकोट, भवाली, खैरना, क्वारब, अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वारहाट, चौखुटिया, पांडवाखाल, गैरसैंण और कर्णप्रयाग जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके अलावा द्वाराहाट और पांडुवाखाल में दो-दो किमी लंबी टनल बनाने का प्लान है। इनकी डीपीआर 31 अक्तूबर तक जमा कर दी जाएगी। आगे पढ़ें…

Join-WhatsApp-Group

लोनिवि प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने कहा कि ज्योलीकोट से कर्णप्रयाग मार्ग को डबल लेन पेव्ड शोल्डर के साथ विकसित किया जाएगा। मौजूदा वक्त में सड़क कही एक तो कही डेढ़ लेन है। कार्य जल्द पूरा हो इसी वजह से इसे 4 चरणों में बांटा गया है।निर्माण के बाद कर्णप्रयाग-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर यात्रा मधुर हो जाएगी।
– ,

To Top