Haridwar News

डबल मर्डर से पूरा उत्तराखंड दहला, बेटे ने मां को मारकर लिया पिता की हत्या का बदला

File Photo
Ad

हरिद्वार: एक बार फिर डबल मर्डर ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। हरिद्वार जिले में बहादराबाद के मरगूबपुर गांव में पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारो तो गुस्से में आए उसके सौतेले बेटे ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी।

थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इनामुलहक जमील की पत्नी सितारा शनिवार की रात को ही घर आई थी। अब दोनों के बीच हुए झगड़े ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि गुस्से में आकर सितारा ने पति इनामुलहक पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।

इसकी जानकारी इनामुलहक के बेटे तोहिद को भी मिल गई। यह पता लगते ही वह आगबबूला होकर अपनी सौतेली मां सितारा के पास पहुंचा और उसका गला दबा दिया। बाद में तोहिद ने खुद थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

Ad
To Top