विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण के प्रति समर्पित DPS लामाचौड़ ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा एवं मार्गदर्शन का सफल उदाहरण प्रस्तुत किया | DPS लामाचौड़ विद्यालय की कक्षा नवी की छात्र चेतना सूर्या और
अंशिका वैश्य ने भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बसु के जन्म दिवस 30 नवम्बर को आयोजित “इंटर स्कूल साइंस मॉडल प्रतियोगिता” में प्रथम पुरस्कार जीतकर अपनी प्रतिभा एवं परिश्रमशीलता को सिद्ध कर दिखाया |
विद्यार्थियों ने अपनी शिक्षिका ऋतु झा के मार्गदर्शन को सफल करते हुए हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी में ज्ञानकौशल की सुन्दर छवि प्रस्तुत की | डीपीएस लामाचौड़ विद्यालय समय समय पर विद्यालय के ज्ञानात्मक, विचारात्मक एवं अनुप्रयोगात्मक क्षमता के विकास हेतु, प्रत्येक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करता रहा है |
विद्यार्थी भी पूर्ण लगन, मनोयोग एवं शिक्षक मार्गदर्शन का अनुपालन करते हुए अपनी प्रतिभा कौशल को प्रदर्शित करते रहे हैं | DPS विद्यालय परिवार ने समस्त विद्यार्थियो को शुभकामनाएं देते हुए इसी प्रकार से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने की आकांक्षा से अभिप्रेरित किया | DPS विद्यालय परिवार को इन विद्यार्थियों की लगन, परिश्रम भावना एवं आदर्श अनुपालन पर गर्व है | साथ ही उन अभिभावकों को भी विशेष धन्यवाद है जो अपने पाल्य/पाल्या को ऐसा ज्ञानात्मक प्रदर्शन कर सकने हेतु प्रेरणा व सहयोग प्रदान करते हैं |