Nainital-Haldwani News

DPS लामाचौड़ में हिंदी भाषा को सम्मान, हफ्ते भर मनाया जाएगा हिंदी पखवाड़ा


हल्द्वानी: DPS  लामाचैड़ में हिन्दी भाषा की गरिमा एवं महत्व को बढ़ाते हुए, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने हिंदी दिवस के मौके पर उसी महत्वता पर प्रकाश डाला। हिंदी दिवस के मौके पर छात्रों ने कई महत्वपूर्ण बातें शिक्षकों के सामने रखी जो हिंदी भाषा को बढ़ाने में सहयोग देगी। प्राथमिक स्तर पर एन्जिल एवं सृष्टि ने सुन्दर कविता प्रस्तुत कर हिन्दी के ज्ञान एवं मर्म की अभिव्यक्ति को सही पहचान दी गई। प्राथमिक शिक्षिका मेघा पाठक एवं अल्का पाटनी ने हिन्दी के सम्मान पर प्रकाश डालकर शुभकामनाएं दी गई।

कक्षा आठवीं  की छात्रा पलक भट्ट ने मंच संचालन की प्रतिभा दिखलाते हुए विद्यार्थियों को क्रमषः कविता, दोहे, प्रेरक वाक्यों सहित अन्य स्तरों में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया। शिक्षका रमा पाण्डे एवं अन्य हिन्दी विषयाध्यापकों द्वारा हिन्दी के महत्व एवं विकास को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए संभाषण प्रस्तुत किए गए। साथ ही यह भी संदेश दिया गया कि हमें सभी भाषाओं का ज्ञान प्राप्त करने के साथ-साथ ही हिन्दी को मातृभाषा, राजभाषा एवं राष्ट्रभाषा के रूप में उचित सम्मान देने का संकल्प लेना चाहिए। हिन्दी को सम्मान देने एवं महत्व को बढ़ाने के उद्देष्यों की पूर्ति स्वरूप DPS में 6 सितम्बर से 20 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़े के रूप में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है व रहेगा, जिनमें सुलेख प्रतियोगिता, श्रुतलेख प्रतियोगिता, कविता वाचन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करना सुनियोजित है।

Join-WhatsApp-Group
To Top