हल्द्वानी:पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच, हीरानगर (हल्द्वानी) में आयोजित उत्तरायणी पर्व की महिमा बढ़ाते हुए ,डी पी एस लामाचौड़ के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रतिभागी बच्चों ने अपने कार्यक्रम द्वारा कुमाऊँनी भाषा की महत्ता एवं आध्यात्म की लौ प्रज्ज्वलित की । बच्चों ने रामलीला मंचन के हृदयस्पर्शी प्रसंग ‘राम केवट संवाद’ का अभिनय कर कुमाऊँनी नाट्य शैली का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया ।
बच्चों ने आज के संदर्भ में सामाजिक संकीर्णता , विषमता को श्री राम के आदर्शों -भाई-चारे, सौहार्द,एवं समानता से दूर करने का महत्त्वपूर्ण संदेश भी दिया। पिछले 2 वर्षों की भाँति ही डी. पी .एस. लामाचौड़ ने इस वर्ष भी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर, प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
प्रतिभागी बच्चों में क्रमशः भावेश पंत,प्रफुल्ल पांडे, प्रियांशु उप्रेती, देवांश पाठक, शुभम कार्की ,आदित्य पुनेठा ,चेतन तिवारी, प्रिया खोलिया एवं हीना कार्की ने डॉ.प्रदीप उपाध्याय, मनीषा रावत एवं हरीश पांडे के सहयोग एवं दिशा निर्देशन में यह उपलब्धि हासिल की ।
इस उपलब्धि पर विद्यालय निदेशक तुषार उपाध्याय ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रदान कर आगे भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट योगदान की अपेक्षा की । विद्यालय शैक्षणिक प्रमुख एन. एस. भैसोड़ा ने भी बच्चों एवं अभिभावकों को इस योगदान के लिए विशेष धन्यवाद प्रेषित किया ।