हल्द्वानी: DPS लामाचौड़ में आयोजित SSPF फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब नैनीताल सेंट जोसफ के नाम रहा। फाइनल मुकाबले में सेंट जोसफ ने मेजबान DPS लामाचौड़ को मात दी। फाइनल से पहले डी.पी.एस. ने नैनी वैली को 3-0 से एवं इंस्पिरेशन को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया कि वो खेल के मैदान में भी अपना भविष्य बना सकते हैं। दो दिन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में युवाओं के प्रदर्शन ने फैंस का दिल जीता। बता दें कि स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउन्डेशन देश भर में विभन्न खेलों में प्रतियोगिताएं करा रहा है। SSPF का उद्देशय छोटे-छोटे शहरों के युवाओं को बड़ा मंच देना है। स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए युवा प्रतिभा की पहचान की जा रही है।
मेजबान डीपीएस के निदेशक तुषार उपाध्याय ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभा पहचानने के लिए SSPF ने शानदार मुहिम शुरू की है। इससे छोटी उम्र में युवा अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित हो सकते हैं। स्कूल स्पोर्टस प्रमोषन फाउन्डेशन के समन्वयक अमित धिल्ड़ियाल एवं प्रतिस्पर्धा संयोजक तुषार उपाध्याय ने विजेता और रनर अप टीम को ट्राॅफी प्रदान कर भविष्य की शुभकामनाएं दी।
अगली स्लाइड पर- खराटे से निजात दिलाएंगी ये होम्योपैथिक टिप्स