गर्मियों के शुरू होते ही बच्चों को सबसे पहले समर कैंप का ध्यान रहता है। वहीं स्कूल भी बच्चों के आन्नद के लिए समरकैंप को आकर्षित बनाए रखता है। समर कैंप बच्चे अपनी रूचि को निखारने पर काम करते हैं। डीपीएस हल्द्वानी लामाचौड़ में विद्यार्थियों को रुचिकर एवं शिक्षाप्रद ढंग से अनेक जीवनोपयोगी विषय कलाओं का
ज्ञान प्रदान करने हेतु ग्रीष्म शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस ग्रीष्मकालीन शिविर को यूफोरिया (उत्साह ) नाम
दिया गया है। जो 20 मई से 30 मई तक संचालित किया जाएगा। नाम के अनूरूप ही इस शिविर का उद्देश्य
विद्यार्थियों द्वारा पूर्ण रुचि,उमंग व उत्साह से भाग लेकर इन विषयों का ज्ञानार्जन करना है।
इस ग्रीष्मकालीन शिविर में नृत्य, वाद्य ,संगीत , नाट्य कला, वैदिक गणित , संगणक दक्षता ,व्यक्तित्व विकास, ओरीगामी आर्ट, फोटोग्राफी ,उद्यान कला ,पाक कला कौशल, बैडमिंटन ,बास्केटबॉल, कैरम, फुटबॉल, टेबल टेनिस रोबोटिक ,क्रिकेट आदि विषय कलाओं को शिक्षा का को शिक्षा का विषय बनाया गया है । जिससे विद्यार्थी पूर्ण रुचि के साथ भाग लें और अपने ज्ञान में वृद्धि कर पाएं । इन विषयों की शिक्षा एवं दक्षता प्रदान करने हेतु विद्यालय ने अतिरिक्त योग्य प्रशिक्षकों को नियुक्त किया है। जो बड़े ही रोचक एवं शिक्षाप्रद ढंग से विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान कर विभिन्न कौशलों में दक्षता प्रदान करने हेतु समर्पित है।
आज पहले दिन प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने ओरीगेमी आर्ट,मास मीडिया ,उद्यानकला , योगा, वैदिक गणित,
संगीत ,फोटोग्राफी में बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी बाल प्रतिभा का विस्तार किया । वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने तैराकी ,क्रिकेट, अंग्रेजी ग्रामर , नाट्य संगीत,रोबोटिक ,नृत्य संगणक आदि विषयों में खेलकूद के साथ-साथ ही ज्ञानार्जन किया। इस अवसर पर विद्यालय शैक्षणिक प्रमुख डॉ एन एस एस भैसोड़ा, वरिष्ठ सलाहकार सी .एम.उपाध्याय, उप
प्रधानाचार्य भारती सिंह जी ने शिविर में भाग लेने हेतु विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की।विद्यालय निदेशक तुषार उपाध्याय जी ने विद्यार्थियों को पूर्ण उमंग एवं उत्साह से इस शिविर में भाग लेकर दक्षता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया ।