Nainital-Haldwani News

DPS लामाचौड़ के इस कदम ने फिर किया साबित, स्मार्ट नजरिया देता है स्मार्ट पहचान


हल्द्वानी: लामाचौड़ स्थित डीपीएस हल्द्वानी अपनी कार्यशैली से अपने विद्यार्थियों को समाज के प्रति दायित्व पूरा करने का उदाहरण पेश कर करता है। एक बार फिर स्कूल ने ऐसा ही किया है। विद्यालय ने इस वर्ष विद्यार्थियों में दान एवं परोपकार का मूल्य विकसित करने के उद्देश्य से पुरानी पुस्तकों का संग्रह “पुस्तकालय” का शुभारम्भ किया है | इन पुस्तकों को
विद्यालय उन विद्यार्थियों को प्रदान करना चाहता है जो आर्थिक रूप से असमर्थ हैं |

इसी भावना को सार्थकता देते हुए विद्यालय ने लामाचौड स्थित बद्रीदत्त पड़लिया सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर को कक्षा तृतीय से आठवी तक की पुस्तकें प्रदान की | जिससे असमर्थ विद्यार्थी लाभान्वित होकर विद्यार्जन कर पाएँ तथा शिक्षा विभाग द्वारा भी इस बुक बैंक की तारीफ़ की गई और विद्यालय को इस कार्य के लिए प्रोत्साहन मिला | विद्यालय निदेशक तुषार उपाध्याय जी एवं शैक्षिक सलाहकार प्रमुख डॉ. एन. एस. भैसोड़ा  ने इस पुनीत कार्य का श्रेय उन विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को दिया | जिन्होंने अपनी दानशीलता एवं परोपकार के मूल्य को विकसित कर अपनी पुस्तकें जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए प्रदान की |

Join-WhatsApp-Group
To Top