Tehri News

उत्तराखंड में IAS अधिकारी ने काम से जीता दिला, संडे की दिन हॉस्पिटल में किए 49 अल्ट्रासाउंड


देहरादून: राज्य में कई अधिकारी ऐसे जो अपने काम से युवाओं को प्रेरित करते हैं। उनका काम जनता का दिल जीतने के साथ समाजसेवा व बदलाव के प्रति प्रेरित भी करता है। एक ऐसे ही अधिकारी हैं टिहरी गढ़वाल के डीएम डॉ. सौरभ गहरवार, जिन्होंने परिवार को हॉस्पिटल पहुंचकर ड्यूटी की।

रविवारीय अवकाश के चलते पूर्व की भांति डीएम डॉ. सौरभ गहरवार जनपद क्षेत्रान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया। यही नहीं उन्होंने 49 अल्ट्रासाउंड कर सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दिया गया। इन 49 अल्ट्रासाउंड में 34 अल्ट्रासाउंड गर्भवती महिलाओं के तथा 15 जनरल अल्ट्रासाउंड शामिल हैं। इसके साथ ही डीएम ने अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखा तथा मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना।

Join-WhatsApp-Group

इस दौरान सीएमओ डाॅ. मनु जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

To Top