National News

DRI को बड़ी कामयाबी,जब्त किया सवा चार करोड़ का सोना


नई दिल्ली: डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने 14 किलो सोने के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है | इन लोगों को बंडेल स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है |जानकारी के मुताबिक ये लोग मणिपुर से सोने के बिस्कुट कोलकाता लेकर जा रहे थे | पुलिस ने इनके पास से 84 सोने के बिस्कुट जब्त किए जिनका वजन 14 किलो है | अंतराष्ट्रीय बाजार मैं इनकी कीमत सवा चार करोड़ बताई जा रही है | DRI अधिकारीयों का कहना है की उन्हे जानकारी मिली थी की मणिपुर से कुछ तस्कर सोना लेकर कोलकाता सप्लाई करने जा रहे हैं | जिस आधार पर उन्होने जल बिछाया और तस्करों को पकड़ लिया|

सबसे पहले यह लोग कामरूप एक्सप्रेस से बंडेल स्टेशन उतरे जहाँ से इन्हे दूसरी ट्रैन पकड़कर हावड़ा जाना था | लेकिन पुलिस ने ट्रैन मैं चढ़ने से पहले ही इन्हे गिरफ्तार कर लिया | गिरफ्तार लोगों के नाम मोहम्मद सिकंदर,मोहम्मद तपसिर ,मोहम्मद मुश्ताकऔर मोहम्मद बेलाल हैं | सभी आरोपी मणिपुर के रहने वाले हैं उनसे पूछताछ अभी जारी है |

Join-WhatsApp-Group

यहाँ महत्वपूर्ण बात यह है की DRI की टीम पिछले आठ महीनो में 166 किलोग्राम सोना जब्त कर चुकी है जिसका मार्किट रेट 49 करोड़ रुपये है |यह सभी सोना बॉर्डर पार से कोलकाता लाया जा रहा था|

To Top