नई दिल्ली: आईपीएल के शुरू होते ही भारत में फैंटेसी लीग की तरफ लोगों का ध्यान जाने लगता है। वैसे इसमें रिस्क होता है और इससे दूर रहने की अपील काफी लोग भी कर रहे हैं। वहीं कई लोगों की जिंदगी बदलने का काम फैंटेसी लीग द्वारा किया गया है। अपनी फेवरेट टीम बनाकर कई लोगों ने करोड़ो रुपए जीते हैं। एक कैब ड्राइवर की जिंदगी ड्रीम-11 ने बदल दी है। क्रिकेट के प्यार ने उन्हें करोडपति बना दिया है।
सारण निवासी रमेश कुमार अमनौर प्रखंड के रसूलपुर गांव के रहने वाले हैं। रमेश पेशे से टैक्सी चालक हैं। उनके पिता मेहनत-मजदूरी करते हैं। वह अपने परिवार से दूर पश्चिम बंगाल में रहते हैं। कुछ दिन पहले रमेश कुमार ने DREAM-11 पर ऐसी आईपीएल टीम बनाई जो देशभर में नंबर वन रही। ड्रीम 11 पर टीम बनाकर करोड़पति बनने के बाद रमेश के परिजन काफी खुश हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि उन्हें इतनी बड़ी राशि मिली है, जिसके बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था। रमेश ने दो करोड़ जैकपोट वाला गेम खेला और वह अव्वल रहे। उनके बैंक खाते में 30 प्रतिशत टैक्स कटने के बाद राशि पहुंच जाएगी।
रमेश को क्रिकेट से काफी लगाव है और इस वजह से उन्होंने ड्रीम-11 में अपनी टीम बनाई। रमेश ने कभी सोचा नहीं था कि क्रिकेट का ज्ञान उनके दिन बदलने वाला है। रमेश इन रुपयो से घर की आर्थिक हालात को ठीक करना चाहते हैं।