
Uttarakhand News : Anti-Drugs Drive : Dehradun : Graphic Era University : देहरादून में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर सख्ती के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक ड्रग्स चेकिंग अभियान शुरू किया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर एसडीएम हरिगिर की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार सुबह ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी पहुँची…जहाँ बड़ी संख्या में छात्र–छात्राओं की ड्रग टेस्टिंग की गई। प्रशासन का उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में सुरक्षित, नशामुक्त वातावरण सुनिश्चित करना है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि किसी भी स्कूल या कॉलेज में ड्रग टेस्टिंग के दौरान कोई छात्र पॉजिटिव पाया गया, तो संबंधित डीन या कॉलेज स्वामी पर आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। यह पूरा अभियान जीरो-टॉलरेंस नीति के तहत चल रहा है।
यहाँ विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों, मानसिक स्वास्थ्य पर असर और करियर पर पड़ने वाले खतरे के बारे में भी जागरूक किया गया। प्रशासन की ओर से रायवाला में 30-बैडेड नशा मुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित किया जा रहा है…जबकि एआईIMS में 10 बेड इंटेंसिव थेरेपी के लिए रिज़र्व हैं।
एंटी-ड्रग्स हेल्पलाइन 9625777399 हेल्पलाइन 1933 और एनसीवी पोर्टल की जानकारी संस्थानों में चस्पा की गई है…ताकि शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो सके।






