DSB Nainital: Uttarakhand : Success: नैनीताल के डीएसबी कैंपस, कुमाऊं विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं ने गेट परीक्षा 2025 में शानदार सफलता प्राप्त कर पूरे कॉलेज और विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

इस परीक्षा में कविता मेहरा ने एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी स्पेशलाइजेशन) में विशेष उपलब्धि हासिल की है। वहीं, नेहा कठायत और मेघा भंडारी, जो प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में शोध कार्य कर रही थीं, उन्होंने भी गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर कॉलेज को गौरवान्वित किया है। इसके अलावा, डॉ. मनोज कुमार आर्य के निर्देशन में कार्य करने वाले मयंक मेहरा ने भी इस परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। खास बात यह है कि बीएससी 6वें सेमेस्टर के छात्र सूरज कुमार ने भी गेट परीक्षा में सफलता हासिल कर यह साबित किया कि मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।
इन पांचों विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के बाद कॉलेज में खुशी का माहौल है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। डीएसबी कॉलेज नैनीताल के शिक्षकों और कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दी हैं। उनका कहना है कि यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी।
डीएसबी कॉलेज के इन मेधावी छात्रों की सफलता न केवल संस्थान की प्रतिष्ठा को बढ़ाएगी, बल्कि आने वाले समय में और भी छात्रों को उच्च शिक्षा और शोध कार्य के लिए प्रेरित करेगी।
