
Dehradun|Uttarakhand News|Janata & Upasana Express; flights delayed: सर्दियों में घने कोहरे के चलते रेलवे ने जनता एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द करने का फैसला किया है। दिसंबर से फरवरी तक इन ट्रेनों को कुछ निश्चित तारीखों में नहीं चलाया जाएगा। रेलवे ने इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। हर साल सर्दियों में कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जाती है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से बंद कर देता है।
जनता एक्सप्रेस (वाराणसी से देहरादून)
दिसंबर – 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29
जनवरी – 1, 3, 5, 8, 17, 19, 22, 24, 29, 31
जनता एक्सप्रेस (देहरादून से वाराणसी)
दिसंबर – 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30
जनवरी – 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30
उपासना एक्सप्रेस (हावड़ा से देहरादून)
दिसंबर – 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26, 30
जनवरी – 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27, 30
फरवरी – 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27
उपासना एक्सप्रेस (देहरादून से हावड़ा)
दिसंबर – 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31
जनवरी – 3, 7, 10, 17, 21, 24, 27, 31
फरवरी – 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28
यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या ऐप पर ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें।
देहरादून एयरपोर्ट पर सात उड़ानें देर से पहुँचीं
शनिवार को देहरादून एयरपोर्ट पर सात फ्लाइटें अपने तय समय से देर से पहुंचीं। यह देरी दिल्ली एयरपोर्ट के ऑटोमेशन सिस्टम में आई खराबी की वजह से हुई। एयरपोर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने कहा कि यह देरी शुक्रवार के बैकलॉग के कारण हुई।
अलायंस एयर की दिल्ली से उड़ान 51 मिनट लेट हुई।
इंडिगो की दिल्ली से फ्लाइट 1 घंटा 33 मिनट लेट पहुँची।
हैदराबाद से इंडिगो की फ्लाइट 34 मिनट देरी से आई।
मुंबई से एयर इंडिया की फ्लाइट 45 मिनट लेट हुई।
दिल्ली से आने वाली बाकी तीन फ्लाइटें भी 15 से 40 मिनट तक देर से पहुँचीं।
एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि उड़ान से पहले अपने एयरलाइन से जानकारी जरूर ले लें।






