Nainital-Haldwani News

नैनीताल घूमने के लिए रिकॉर्ड सैलानी पहुंचे, रोडवेज बस को फिर भी नहीं मिल रही है सवारियां


Haldwani news: Roadways buses: उत्तराखंड में पर्यटन सीजन की शुरूआत हो चुकी है। आए दिन भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। लेकिन पर्यटन सीजन होते हुए भी रोडवेज को सवारियां नही मिल रही हैं। इसका मुख्य कारण है इस साल पड़ रही भीषण गर्मी। बढ़ते तापमान ने परिवहन निगम को काफी परेशानी में डाल दिया है। सुबह दस बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक चलने वाली बसों को आधी सवारियां भी नही मिल पा रही हैं। सवारियां न मिलने के वजह से निगम को रोजाना आय के लक्ष्य को हासिल करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ( Passengers are not travelling in Roadways buses )

कम सवारियों के साथ बसें हो रही रवाना

हल्द्वानी से रोजाना करीब 65-70 बसें मैदानी मार्गों पर संचालन होती है। और इसमें से करीब 30 बसें सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक अलग-अलग मार्गों पर भेजी जाती है। अधिकतर बसें दिल्ली समेत अन्य मैदानी रूटों पर भेजी जाती है। लेकिन इस समय धूप और गर्मी अधिक होने के वजह से यात्री इन बसों में सफर करने से कतराते हैं। इसके चलते आधी से कम सवारियों के साथ ही बसों को रवाना किया जा रहा है। ( Due to heat Passengers are not travelling in Roadways buses )

Join-WhatsApp-Group

एसी बसों और अपने निजी वाहनों से सफर कर रहे हैं

भीषण गर्मी के चलते पर्यटक एसी बसों और अपने निजी वाहनों या फिर टैक्सी का इस्तमाल कर के सफर कर रहे हैं। जिसके चलते रोडवेज की बसों को सवारियां नहीं मिल रही हैं। वहीं निगम मुख्यालय ने डिपो को रोजाना 18.32 वाख आय का लक्ष्य दिया है, लेकिन डिपो की कमाई सिर्फ 15 लाख तक ही पहुंच पा रही है। ( Passengers are travelling through Ac buses and private vehicles )

To Top