Nainital-Haldwani News

करवा चौध के लिए शॉपिंग स्टेशन बना हल्द्वानी का दुल्हन शोरूम


हल्द्वानी: नवरात्र के बाद करवा चौध और दिवाली के लिए बाजार सज चुका है। खासकर यह दोनों त्योहारों में महिलाएं खूब शॉपिंग करती है। इन त्योहारों के मद्देनजर फैशन बाजार की रौनक भी बढ़ने लगती है। खासकर तब जब सुहागनों का त्योहार ‘करवा चौथ’ आता है तब तो फैशन की दिवानी महिलाओं और युवतियों के लिए बाजार पूरी तरह से अपनी बाँहें फैलाए खड़ा रहता है। बात हल्द्वानी शहर की करें तो लेटेस्ट फैशन के लिए नैनीताल रोड तिकोनिया चौराहे  में स्थित दुल्हन शोरूम छाया हुआ है। इस शोरूम में महिलाओं के लिए खास तौर पर करवा चौथ के लिए साड़ी, लहँगा-चुन्नी आदि मौजूद है। इसी कारण से दुल्हन शोरूम में महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है।

दुल्हन शोरूम के संतोष कपूर ने बताया हमारे शोरूम में सभी वर्गों के लिए साड़िया मौजूद है। साड़ियां डिजाईन और प्रिंट दोनों फॉर्म में मौजूद है। इनकी कीमत  1000 रुपए से लेकर 20 हजार रूपए तक है। दिवाली के बाद शादियों के सीज़न शुरू होने वाला है तो हमारे यहां दुल्हनों के लिए लेटेस्ट लहंगे और साड़ियां उचित दामों पर मौजूद है। इसके अलावा शोरूम में फैशनेबल ड्रैसेज, वेडिंग गाउन्स , डिजाईनर कुर्तियों और डिजाइनर हैंड बैग्स की कई वैराइटिया हैं।

Join-WhatsApp-Group

Image may contain: one or more people and people standing

करवा चौथ के लिए फैशन डिजाइनरों द्वारा खासतौर पर साड़ियों व ड्रेसेस का कलेक्शन दुल्हन शोरूम में मौजूद है। जिनमें लेटेस्ट ट्रेंड और महिलाओं की रुचि के अनुसार रंगों और वर्क का ध्यान रखा है। इस बार भी करवा चौथ में हेवी वर्क की साड़ियाँ और ए लाइन लहँगों की माँग जोरों पर है। स बार भी करवा-चौथ के लिए ड्रेसेस के कलेक्शन में सुहाग के सदाबहार रंग ‘लाल रंग’ का ही सबसे अधिक बोलबाला है। इसके अलावा ड्रेस कलेक्शन में पीले, नारंगी, गोल्डन और हरे रंग की पूछपरख भी बरकरार है।

To Top