Uttar Pradesh

गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, छह की मौत


हरिद्वार: हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों को अनियंत्रित डंपर ने रौंद दिया। यह हादसा आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर सादाबाद के पास शुक्रवार देर रात्रि 2:30 बजे हुआ। हरिद्वार से इसमें पांच कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। दो को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया था।एक की मौत इलाज के दौरान हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सभी ग्वालियर के रहने वाले थे। वहां से कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहा था। सादाबाद से चार किलोमीटर पहले बढ़ार चौराहे के पास पीछे से आ रहे अनयिंत्रित डंपर कांवड़ियों को रौंद दिया।घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

Join-WhatsApp-Group

मृतकों की पहचान 25 वर्षीय रनवीर,28 वर्षीय विकास, 30 वर्षीय जबर सिंह, 40 वर्षीय नरेश पाल, 30 वर्षीय मनोज और 40 वर्षीय रमेश पाल निवासीगण बांघीखुर्द थाना उटीला जिला ग्वालियर के रूप में हुई है।

To Top