देहरादून : देहरादून पुलिस के द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है । पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लाखों रुपये के जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
थाना कोतवाली के आनंद चौक स्थित दो घरों में 16 फरवरी को चोरी हुई थी। चोर घरों से लाखों रुपये के जेवरात व मोबाइल ले गए थे।आरोपियों के सोने की तीन अंगूठी, एक लेडीज और एक जेंट्स सोने की चैन, दो जोड़ी टॉप्स, चांदी के चार सिक्के, एक मंगलसूत्र । इस संबंध में हरीश कुकरेजा व संजय गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दी थी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सर्विलांस के माध्यम जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि चोरी में चार सदस्यीय गिरोह का हाथ है। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की एक चोर गिरोह चोरी की योजना बना रहा है। सूचना पर पुलिस ने कांवली रोड से दो आरोपितों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितों की पहचान बंटी सिनोदेवा पुत्र बलवंत सिनोदेवा और विजय पुत्र सुरेश निवासी इंदिरा कैंप कॉलोनी सहारनपुर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि चोरी से एक दिन पहले वह देहरादून आए थे। उस दिन उन्होंने दिन में इन दोनों घरों की रैकी की और रात को चोरी का अंजाम दिया। चोरी में उनके साथ दो और लोग शामिल थे।
आरोपितों ने बताया गया कि वह ऐशोआराम की जिंदगी जीना चाहते थे इसलिए उन्होनें चोरी शुरू कर दी और धीरे धीरे वह इस दलदल में फंसते चले गए ।
image credit: jagran