Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी से पहाड़ जाने वालें यात्रियों के लिए अच्छी खबर, केमू बसों में शुरू हुई ई-टिकटिंग सुविधा

featured image credit social media/google

Haldwani news: KMOU bus: प्रतिदिन हजारों यात्री केमू बस से पहाड़ो का सफर करते हैं। कुमाऊं मंडल के पहाड़ी क्षेत्र के लिए केमू की बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। अब केमू की बसों में यात्रियों के लिए ई-टिकटिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड (केमू) ने एक बस में ई-टिकट की व्यवस्था शुरू कर दी है। परिचालक अब यात्रियों को मैनुअल टिकट देने के बजाय ई-टिकट देंगें जिससे केमू की बस में यात्रा करने वाले यात्रियों का डाटा भी रखा जा सकेगा। वहीं यात्रियों को केमू की बसों में संचालकों द्वारा मनमाने रेट से भी छुटकारा मिलेगा। ( KMOU bus E-ticketing system )

यात्रियों से मनमाने रेट लिए जा रहे हैं

परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी के अनुसार यात्रियों की ओर से लगातार शिकायत की जा रही थी कि केमू की बसों में संचालकों द्वारा उनसे मनमाने रेट लिए जा रहे हैं। जिसके बाद बस यूनियन के लोगों के साथ बैठक करते हुए सिटी और केमू बस संचालकों को निर्देश दिए गए कि वह अपने बसों में ई-टिकटिंग की व्यवस्था लागू करें। इसके लिए उन्हें 3 महीने का समय दिया गया है। व्यवस्था को पूरी तरह से लागू करने में अभी थोड़ा समय लगेगा लेकिन जल्द ही व्यवस्था पूरी तरह से लागू कर दी जाएगी। वहीं ई-टिकट के माध्यम से पता चल सकेगा कि कौन सा यात्री कहां से बैठा और कहां पर उतरा और उस यात्री ने कितने किलोमीटर की यात्रा की और उससे कितने रुपये लिए गए हैं। ( E-ticketing system started in KMOU bus )

Join-WhatsApp-Group

To Top